जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में बने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाहर की दवाई बेचे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
लखीमपुर-खीरी। जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में बने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाहर की दवाई बेचे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसके बाद प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज खीरी व सीएमएस जिला चिकित्सालय द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया।सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिला चिकित्सालय खीरी प्रांगण में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के वीडीयो में दर्शाया गया है कि जन औषधि केन्द्र पर बाजार की जरनल दवाएं मिलती हैं, विडीयो का संज्ञान लेते हुए सोमवार को प्रधानाचार्य स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय लखीमपुर खीरी एवं उनके द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया, जहां पर अधिकारियों को सारी जन औषधि योजना से संबंधित दवाएं मानकों के अनुरुप मिली। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित विडियो केवल भ्रामक है और चिकित्सालय की छवि को धूमिल करने हेतु अराजक तत्वों के द्वारा प्रसारित किया जा रहा है।
