अवैध ड्रग मानव जीवन के लिए बहुत अधिक खतरनाक- डॉ आरके कोली जिला चिकित्सालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध और तस्करी रोकथाम दिवस
लखीमपुर-खीरी। अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध और तस्करी रोकथाम दिवस का आयोजन जिला चिकित्सालय, मोतीपुर, ओयल में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता सीएमएस डॉ आरके कोली द्वारा की गई। इस दौरान डॉ अखिलेश शुक्ला द्वारा सभी को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध और तस्करी रोकथाम दिवस के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा इस दिवस को मनाने की क्या उपयोगिता है उस पर प्रकाश डाला गया।नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त दुनिया को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष का विश्व नशीली दवा दिवस न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल को मुख्य रूप से परिभाषित करता है।अवैध ड्रग्स मानव के लिए बहुत बड़ी पीड़ा का स्रोत हैं। सबसे कमज़ोर लोग, खास तौर पर युवा लोग, इस संकट का खामियाजा भुगतते हैं। ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले और नशे की लत से जूझ रहे लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वे अपने होशो हवास में नहीं रहते है जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार को समाज में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। डॉ शुक्ला द्वारा समाज में कितने प्रकार के ड्रग्स मिलते है उसके बारे में विस्तार से बताया गया। इसके उपरांत डॉ शिखर बाजपेई व डॉ शिशिर पाण्डेय द्वारा ड्रग्स से होने वाले रोगों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इन सबके उपरांत सीएमएस डॉ आरके कोली द्वारा बताया गया ड्रग्स से होने वाले सभी रोगों, नशे से ग्रसित व्यक्तियों का इलाज जिला चिकित्सालय, मोतीपुर ओयल में मानसिक रोग विभाग के कमरा नंबर 02 में किया जाता है। साथ ही मरीजों को काउंसलिंग सेवा भी प्रदान की जाती है। उपस्थित जनमानस को 14416 टेलीमानस के बारे में बताया गया और कहा गया कि किसी भी प्रकार की मानसिक और नशे से संबंधित जानकारी के लिए इस नंबर को डॉयल करे आपको उपयुक्त जानकारी प्रदान को जाएगी।बैठक में अतुल कुमार पाण्डेय, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, स्तुति कक्कड़, क्लिनिकल साइकोलॉजी, विवेक मित्तल, साइकेट्रिक नर्स, पंकज शुक्ला, धर्मेंद्र मौर्या, बसंत गुप्ता, अनुज त्रिवेदी एवं अन्य चिकित्साल एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
