January 13, 2026

पीडियाट्रिक टीबी को लेकर जिला क्षय रोग कार्यालय के नेतृत्व में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संस्था के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल एलीट इन में किया गया


लखीमपुर-खीरी: पीडियाट्रिक टीबी को लेकर जिला क्षय रोग कार्यालय के नेतृत्व में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संस्था के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल एलीट इन में किया गया। जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से मेडिकल ऑफिसर व निजी बालरोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को बच्चों में होने वाली टीबी की जांच व उपचार हेतु प्रशिक्षित किया गया। राज्यस्तर पर प्रशिक्षित बालरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय से डॉ. आर.पी. वर्मा एवं जिला महिला चिकित्सालय से डॉ. नेहा गुप्ता ने विस्तृत रूप से पीडियाट्रिक टी बी के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने की।कार्यशाला के मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में टीबी लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लें। समय पर टीबी रोगी की पहचान होने से न सिर्फ इसे फैलने से रोक सकते हैं बल्कि रोगी बच्चे के जीवन को भी सुरक्षित कर सकते हैं। टीबी का पूर्ण इलाज हर स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने सभी चिकित्सकों से कहा कि बच्चों में टीबी संबंधित लक्षण दिखते ही जांच कराए, जो सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों,जिला चिकित्सालय,जिला क्षय रोग केंद्र पर निःशुल्क उपलब्ध है। जिससे टी बी से ग्रसित बच्चों की जल्द से जल्द पहचान करते हुए उनका सफल इलाज किया जा सके। कार्यशाला में एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ अमितेश द्विवेदी, डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद वर्मा, डिप्टी डीटीओ डॉ रवि अवस्थी व वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स से स्टेट टेक्निकल मैनेजर शैलेन्द्र उपाध्याय, जिला कार्यक्रम समन्वयक शिवेंद्र श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग कार्यालय से पीपीएम डॉ पंकज परमी, डीपीपीएमसी रंजीत कुमार, एसटीस संजय राय, अमित सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *