January 13, 2026

उन्मुखीकरण कार्यशाला के माध्यम से सीएचओ के पहले बैच को किया गया प्रशिक्षित 6 बैचों में 300 से अधिक सीएचओ को किया जाएगा प्रशिक्षित


लखीमपुर खीरी:एनसीडी के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों के उन्मुखीकरण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन सीएमओ कार्यालय सभागार में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने की। इस दौरान 16 से अधिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन व रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से सभी सीएचओ प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/ डिप्टी सीएमओ डॉ अमित सिंह ने बताया कि उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है। जिसमें सर्वप्रथम सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा क्षय रोग कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में एनसीडी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों के विषय में सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया है। यह प्रशिक्षण 6 बैचों में किया जा रहा है। शुक्रवार को पहले बैच को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें 55 से अधिक सीएचओ बीसीपीएम सम्मिलित हुए। इन सभी को टीवी मुक्त भारत अभियान, एनसीडी स्क्रीनिंग व ई कवच पोर्टल पर डाटा फीडिंग, आयुष्मान भारत डायग्नोस्टिक टेस्ट, ई संजीवनी एसएनएसपी, मिशन शक्ति 5.0, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड बनाने का व रिपोर्टिंग करने, पीबीआई दावा सहित जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बुजुर्ग देखभाल कार्यक्रम, राष्ट्रीय प्रशामक देखभाल कार्यक्रम व तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 सहित जिरियाट्रिक फिजिशियन डॉ शिखर बाजपेई द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण डॉ राकेश गुप्ता, डॉ अखिलेश शुक्ला, डॉ शिखर बाजपेई, डॉ रचित मिश्रा, स्तुति कक्कड़, कुलदीप सिंह, विजय वर्मा व रंजीत कुमार द्वारा दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *