नगर के कपूरथला स्थित सिटी मॉण्टेसरी इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव “रिश्ते – द बॉन्डिंग” हर्षोल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ
लखीमपुर :नगर के कपूरथला स्थित सिटी मॉण्टेसरी इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव “रिश्ते – द बॉन्डिंग” हर्षोल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक योगेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. इरा श्रीवास्तव तथा प्रबन्धक मंडल के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षकों अनिल गौतम, सचिन शर्मा, अजय दीक्षित और तान्या कश्यप ने संचालन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ईश संवाद, पंचतत्व, मदर बॉन्ड, बॉन्डिंग ऑफ सिबलिंग, कांतारा, अखंड भारत सहित विभिन्न लोकनृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रभावित किया। जिले के कई विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों तथा हाईस्कूल-इंटर के टॉप-10 छात्रों को सम्मानित किया गया। अंत में प्रबन्धक विशाल सेठ और प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् से हुआ।
