पहली तारीख में ही हाजिर हो गई, देश की जानी-मानी दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर कंपनी
लखीमपुर :पहली तारीख में ही हाजिर हो गई, देश की जानी-मानी दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर कंपनी।अदिति त्रिपाठी एडवोकेट बनाम टीवीएस मोटर कंपनी का मुकदमा लखीमपुर खीरी जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में दर्ज है, जो 2012 में खरीदे गए टीवीएस वीगो स्कूटर के दोषपूर्ण ब्रेकिंग सिस्टम से संबंधित है। इस मामले में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि स्कूटर में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS/SBS) की कमी के कारण परिवार को कई दुर्घटनाएं झेलनी पड़ीं, जिसमें चोटें और जान का खतरा शामिल रहा। कंपनी पर उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन, दोष की जानकारी न देकर रिकॉल न करना और बाद के मॉडल जुपिटर में सुधार जोड़ना लेकिन पुराने ग्राहकों को अलर्ट न देना जैसे आरोप हैं। याचिका में 50 लाख रुपये क्षतिपूर्ति, कोर्ट खर्च, देरी पर 10% ब्याज, सभी प्रभावित स्कूटर्स का रिकॉल, सुरक्षित वाहनों से बदलाव, माफी और दंडात्मक क्षतिपूर्ति की मांग की गई है।3 दिसंबर 2025 की सुनवाई में टीवीएस मोटर ने अपने वकील मनोज शुक्ला के माध्यम से उपस्थित होकर जवाब दावा दाखिल किया। इसके बाद आयोग ने अगली तिथि 17 दिसंबर 2025 नियत की और पत्रावली को साक्ष्य वादिनी में नियत कर दिया।
