लखीमपुर खीरी एलआरपी रोड पर स्थित एकेसी हुंडई शोरूम से बंदूक की नोक पर 20 गाड़ी लेकर भागा
लखीमपुर खीरी एलआरपी रोड पर स्थित एकेसी हुंडई शोरूम से बंदूक की नोक पर 20 गाड़ी लेकर भागा बदमाश इलाके में मचा हड़कंप व्यापारियों में फैली दहशत।बदमाश एकेसी हुंडई शोरूम पर आए ट्रायल पर गाड़ी ली और पीलीभीत बस्ती मार्ग की तरफ ले शोरूम के कर्मचारियों को बंदूक दिखा कर मारा उनके मोबाइल भी छीन लिए और गाड़ी लेकर फरार शोरूम पर पहुँचे एसपी खीरी बदमाशों ने दिया था पंजाब का डीएल जो नही हो रहा ऑनलाइन शो।
