January 13, 2026

15 शाबान शबे-बरात मनाई गई सादगी से, पुलिस को मुस्लिमो ने दिया पूरा सहयोग


15 शाबान (शबे-बरात) मनाई गई सादगी से, पुलिस को मुस्लिमो ने दिया पूरा सहयोग, कोरोना गाइडलाइन का किया पालन भोपाल:इस्लाम की प्रमुख इबादतों की रातों में से एक रात 15 शाबान (शबे-बरात) पूरी सादगी के साथ मनाई गई।कोरोना की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल समेत कुछ प्रमुख शहरों में हर रविवार को टोटल लॉक-डाउन का आदेश जारी किया हैं जिसे देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 15 शाबान और होली को सांकेतिक तरीके से मनाने की इजाज़त दी थी इसी के मद्देनज़र 15 शाबान की रात को मुस्लिम समाज के लोग कब्रस्तान में जाकर अपने पुरखों के लिए फातिहा पढ़ते हैं।भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के बाग़ फ़रहत अफज़ा में स्थित कब्रस्तान में जाते समय मुस्लिम समाज के लोगो ने चेहरे पर मास्क लगाकर शारीरिक दूरी बनाकर और कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए कब्रस्तान में 20 से ज्यादा लोग एकत्रित नही हुए। थाना ऐशबाग प्रभारी अजय नायर और उनके साथ पूरे थाना स्टाफ ने मुस्लिम समाज के लोगो का पूरा सहयोग किया। थाना पुलिसकर्मियों के साथ ही वार्ड 41 के कांग्रेस अध्यक्ष मो. शावर खान और उनकी टीम ने पूरी कमान संभाल कर कब्रस्तान में भीड़ जमा नही होने दी और मुस्लिम समाज के लोगो से कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करा रहे थे। कब्रस्तान मे फातिहा पढ़कर लोग जल्दी-जल्दी अपने घरों में लौटकर रात भर जागकर अल्लाह की इबादत में लगे रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *