January 13, 2026

मैं अपने पूरे क्षेत्र व गांव के कल्याण हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आप सभी को एक बार फिर जागरूक कर रहा हूं


मैं अपने पूरे क्षेत्र व गांव के कल्याण हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आप सभी को एक बार फिर जागरूक कर रहा हूं की वर्तमान में कोरोना की भयावह स्थिति देखते हुए आप सभी लोग जितना संभव हो ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 नाइन के नियमों का पालन करें और मास्क अवश्य पहने क्योंकि यह संवेदनशील समय है और देखने में आ रहा है कि ज्यादातर प्रत्याशी अपना भारी जनसमूह लेकर गांव में भ्रमण कर रहे हैं उनको भी सचेत करना चाहता हूं कि आप लोग इतना काफिला लेकर चलते हैं तो साथ में इतने ही मास्क भी सभी में वितरित कर के प्रचार प्रसार करें और लगभग हर वक्त 50 मास्क अपने पास में रखें और देश के जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों में वितरित भी करें यह मेरा सभी प्रत्याशियों से अनुरोध है और यदि समाज के कुछ आलोचकों को लगता है कि मैं खाली बैठकर ऐसे ही पोस्ट करता हूं तुमको स्पष्ट कर रहा हूं कि आप जो भी सोचे हैं या कहें वह आपकी निजी सोच हो सकती है लेकिन मेरी जो जिम्मेदारी है मैं अपने गांव के लोगों के सुरक्षा के लिए दिन में तीन से चार बार आपको आगाह कर लूंगा याद दिलाऊंगा ताकि 10 बार निवेदन करने पर कभी तो आप लोग सोचेंगे आप सभी से पूर्ण सहयोग की कामना के साथ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *