लखीमपुर खीरी डीएम ने संक्रमित से फोन पर बात कर लिया हाल
लखीमपुर खीरी 03 अप्रैल 2021 मैं डीएम खीरी बोल रहा हूं।आपकी तबीयत कैसी है ? फोन पर डीएम की आवाज सुनकर संक्रमित थोड़ा सा सकपकाया, फिर अपना हाल बताया। डीएम ने पूछा परहेज कर रहे या नही? उधर से जवाब आया कि जो डॉ. ने जो बताया है वह सब कर रहे हैं। डीएम ने फिर कहा-चिंता ना करिए ठीक हो जाएंगे। लेकिन मास्क की अनिवार्यता बनी रहनी चाहिए।शनिवार की सुबह डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय दुल के साथ एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने संक्रमित मरीजों की ट्रेसिंग, मरीजों का पर्यवेक्षण व निगरानी कर रही टीमों से जानकारी ली एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने सबसे पहले कोविड-19 हेल्प डेस्क पर जाकर कमांड सेंटर में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण की अंकन पंजिका का अवलोकन किया। इसके उपरांत कांटेक्ट ट्रेसिंग करने वाली टीम से अब तक किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने अपने फोन से मरीजों से स्वयं बातकर उनका कुशल क्षेम जाना। इसके उपरांत डीएम ने सीएमओ समेत सभी एसीएमओ से उन्हें सौपे गए कार्य दायित्वों के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
