खीरी के थाना हैदराबाद के अंतर्गत बुधेली नानक में नक़ाब लगाकर
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद के अंतर्गत बुधेली नानक में नक़ाब लगाकर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल आपको बताते चलें थाना हैदराबाद के अंतर्गत ग्राम सभा बुधेली नानकार में चोरों ने एक मकान की दीवार काटकर सोना, चांदी व 70 हजार नगदी लेकर हुये फरार पीड़ित फतेह सिंह का कहना है कि लगभग तीन से चार लाख नगदी समेत चोरों ने घर से की चोरी हमें इस चोरी की बिल्कुल भनक नहीं लगी और चोरों ने बड़ी होशियारी से मकान के पीछे की दीवार से सेंध लगाकर चोरी की पीड़ित फते सिंह ने बताया कि मैं घर पर नहीं था मेरी पत्नी सुधा देवी ,पुत्र अवनीश कुमार ,पुत्री रजनी और उनकी नानी सरस्वती देवी अपने मायके में रह रही थी उनके भी कई जेवरात चोरी हुये इसकी सूचना प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस को अवगत अवगत करा दी गयी पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच शुरू कर दी परंतु अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर।
