समाजवादियों ने मनाया बाबा डॉ.भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस लखीमपुर
समाजवादियों ने मनाया बाबा डॉ.भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस।दिनाँक-14 अप्रैल 2021जनपद लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामपाल यादव जी के नेतृत्व में लोहिया भवन समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन मनाया गया।सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता 144- विधानसभा मोहम्मदी के पुर्व प्रत्यासी मा. हाज़ी डॉ.आर.ऐ. उस्मानी जी ने बाबा साहब अंबेडकर की फोटो पर माला पहना कर ख़ीराजे अक़ीदत पेश की।मा.डॉ.उस्मानी जी ने कहा बाबा साहब जी को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
बाबासाहेब का जीवन सचमुच संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है।इस अवसर पर मा.उस्मानी जी ने विस्तार से बाबा डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामपाल यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल,श्री जेड.ऐ.उस्मानी,आजाद एडवोकेट, इसरार एडवोकेट,पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा जी,अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल मन्नान उस्मानी,सपा नेता फैसल खान आदि समाजवादी साथी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
