ग्राम पड़रिया कला में एक तरफ परधानी कि जीत हुयी दूसरी तरफ जीते प्रत्याशी कर्रार खा की गुंडा गर्दी सातवे आसमान पर है। कर्रार खा और उनके समर्थको ने मिल कर हारे प्रत्याशी पूर्व प्रधान अब्दुल जब्बार खा के घर पर ईटो व पत्थरों से धावा बोल दिया
कस्बा सुन्दरवल क्षेत्र के ग्राम पड़रिया कला में एक तरफ परधानी कि जीत हुयी दूसरी तरफ जीते प्रत्याशी कर्रार खा की गुंडा गर्दी सातवे आसमान पर है। कर्रार खा और उनके समर्थको ने मिल कर हारे प्रत्याशी पूर्व प्रधान अब्दुल जब्बार खा के घर पर ईटो व पत्थरों से धावा बोल दिया। जिसमे उनका पूरा मकान उनके साथियो द्वारा तोड़ दिया गया घर कि महिलाओ और बच्चों को भी चोटे आयी है जब्बार खान ने बड़ी मुस्किलो का सामना करते हुए अपनी जान बचाकर भाग निकले लेकिन विपक्षियो ने जब्बार के घर में लगे शीशा मोटर साइकिल व ट्रेक्टर को बुरी तरह तोड़ दिया जब जब्बार खान ने डायल 112 को फोन करके बुलाया डायल 112 मौके पर पहुँची लेकिन मामला शान्त नही हुआ तब डायल 112 ने थाना फरधान से पुलिस फ़ोर्स बुलाया तब पुलिस फोर्स को काफी मशक्कत करने के बाद मामले को शान्त करा दिया पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
