लखीमपुर-खीरी।देश भर में नारी सशक्तिकरण एक साहसी माता-पिता ग्राम पंचायत अमकोटवा के चुनाव में प्रधान पद के लिए जीत हासिल की
लखीमपुर-खीरी।देश भर में नारी सशक्तिकरण जैसे विषय को लेकर पूरे वर्ष चर्चा होती है, बड़े-बड़े सेमिनार, बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं। तब उस स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण अमरून निशा के रूप में दृष्टिगोचर होता है।जहाँ हम लड़कियों को परिवार वाले राजनीति से दूर रहने को कहते हैं। वहीं एक साहसी माता-पिता ग्राम पंचायत अमकोटवा के चुनाव में प्रधान पद के लिए, अपनी उच्चशिक्षित बेटी का हाथ पकड़कर उसे समाज के समक्ष खड़ा कर देता है, अपनी सामाजिक सेवा प्रदान करने हेतु। जिसका परिणाम यह होता है कि उस गाँव के नागरिक उस बेटी को 162 मतों से विजयी बनाते हैं।हम बात कर रहे हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में ग्राम पंचायत अमकोटवा, विकास खण्ड नकहा, लखीमपुर की रहने वाली 22 वर्षीय अमरुन निशा की। जिन्होंने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,महिला सशक्तीकरण, सबका सम्मान,ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने तथा सहअस्तित्व के साथ आओ साथ साथ बढ़े का वादा कर जीत हासिल की है। अमरुन निशा वर्तमान में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय,लखीमपुर से दर्शनशास्त्र परास्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।वह समाजसेवा के साथ साथ दर्शनशास्त्र विषय में शोध कर उच्च शिक्षा में भी अपना योगदान देना चाहतीं हैं।अमरुन निशा का मानना है कि देश एवं समाज हित मे आपने अच्छा करने का संकल्प लिया है तो नागरिकों का सहयोग अवश्य मिलेगा और आप समाज को नई दिशा दे सकते हैं। मैं अपने ग्राम पंचायत की बदलूंगी तस्वीर ।
