ग्राम पंचायत लुधौरी की नवनिर्वाचित प्रधान रंजना जायसवाल पत्नी मनोज जायसवाल रिकार्डमतों से विजयी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रंजना जायसवाल को डीएम खीरी ससम्मान करेंगे सम्मानित
कोरोना कहर कम होने के बाद सम्मानित होंगी ग्राम पंचायत लुधौरी की नवनिर्वाचित प्रधान रंजना जायसवाल पत्नी मनोज जायसवाल रिकार्डमतों से विजयी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रंजना जायसवाल को डीएम खीरी ससम्मान करेंगे सम्मानित निघासन खीरी ब्लॉक निघासन की 65 ग्राम पंचायतों में ताबड़तोड़ जीत दर्ज करने वाली नवनिर्वाचित प्रधान रंजना जायसवाल पत्नी मनोज जायसवाल को डीएम खीरी शैलेन्द्र कुमार सिंह ससम्मान सम्मानित करेंगे बतातें चले कि जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लुधौरी में सबसे बड़ी जीत मनोज जायसवाल ने दर्ज की है ।जिले में भी यह प्रधान जीत के अंतर में नंबर एक पर बने है। इन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 3327 वोटों से परास्त किया है।वहीं डीएम ने नवनिर्वाचित प्रधानों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अभी कोरोना काल भयंकर स्थिति में है यह भयावह दौर कम होने के बाद रिकार्डमतों से जीते नवनिर्वाचित प्रधानों को ससम्मान सम्मानित किया जाएगा ।
