सीतापुर जिले के ब्लाक इमलिया 29 में हुआ जिला पंचायत मतगणना के बाद बवाल
सीतापुर जिले के ब्लाक इमलिया 29 में हुआ जिला पंचायत मतगणना के बाद बवाल 23 वोट से जीत हासिल करने वाली प्रत्यासी हरप्रीत कौर पत्नी पिंदर सिंह सिद्धू की जीत का एलाउंस करने के बाद प्रमाण पत्र बनाने के समय दूसरे प्रत्यासी किरन देवी के पति अमित शुक्ला ने जान बूझ कर काटा बवाल स्थल पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने जब की कवरेज तो उनका छीन लिया गया मोबाईल व पत्रकारों से किया गया दुर्व्यवहार, पीड़ित पत्रकार के साथ की गई अभद्रता व स्थल पर जान बूझ कर किए गए बवाल का पूरा सच जो की पीड़ित पत्रकार ने स्वयं नीचे लिखी, आप बीती।उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के वाट। नंबर 29 के प्रत्याशी पिंदर सिंह सिद्धू ने 23 वोटों से जीत हासिल की जीत होने के बाद विपक्षी पार्टी ने घपला करने की पूरी कोशिश की मामला काफी एंचा तानी का हो गया जिसके बाद एसडीएम अमित भट्ट सीतापुर कई थाने की पुलिस दोनों पार्टियों को काउंटिंग वाली जगह से बाहर कर दिया गया बाहर कई पत्रकार भी मौजूद थे सभी पत्रकार कवरेज कर रहे थे मैं दलविंदर सिंह अकाल न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर भी कवरेज कर रहा था सिख होने के नाते एसडीएम अमित भट्ट ने फोन छीन लिया मुझे काफी लोगों के बीच में अपमानित किया मैंने काफी कोशिश की कि मुझे फोन दे दिया जाए बीजेपी सरकार में अधिकारी अपनी मनमानी पर लगातार तुले हुए हैं काफी प्रयास के बाद पत्रकार का मोबाइल वापस किया गया मेरा निवेदन है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए ताकि पीड़ित पत्रकार को इंसाफ मिल सके।
