पसगवां क्षेत्र की पुलिस चौकी बरवर चौकी प्रभारी महेश प्रताप गंगवार ने अपने हमराहीयों के साथ बरवर नगर में घूम कर लॉक डाउन का जायजा
बरवर-खीरी पसगवां क्षेत्र की पुलिस चौकी बरवर चौकी प्रभारी महेश प्रताप गंगवार ने अपने हमराहीयों के साथ बरवर नगर में घूम कर लॉक डाउन का जायजा लिया और सख्ती से लॉक डाउन का पालन करने के लिए जनता को निर्देशित किया वहीं मास्क ना पहनकर निकलने वालों से सख्ती से पेश आए चौकी प्रभारी और लोगों से अपील भी की बेवजह घर से ना निकले घर पर रहें सुरक्षित रहें।
