January 13, 2026

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है कन्हैया


गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है कन्हैया
मैं न हिंदू ना मुसलमान मुझे जीने दो
दोस्ती है मेरा ईमान मुझे जीने दो
सब के दुख दर्द को मैं अपना समझ लूं यारों
बस यही है मेरी अरमान मुझे जीने दो
ऐसी सोच ऐसी मानसिकता ऐसे विचार रखने वाले बर्बर नगर पंचायत के वाटर सप्लाई ऑपरेटर कन्हैया बृजभूषण द्विवेदी चाहे हिंदुओं का त्यौहार हो या मुसलमानों का त्यौहार हो चाहे शबे बरात हो या होली की रात हो हर हाल में पानी नियमानुसार समय-समय पर देना बृजभूषण द्विवेदी की प्राथमिकता रही है लगातार रमजान के महीने में कन्हैया 2:00 या 3:00 बजे पानी छोड़ते हैं अगर हिंदुओं का त्यौहार होता है तब भी रात्रि में पानी छोड़ते हैं गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करने पर अमादा है जिन की प्रशंसा लगभग पूरा नगर पंचायत बर्बर कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *