खंभे में तार सर्किट से लगी भीषण आग
पलिया कलां के कस्बा मोहल्ला बरवाड़ा में लगे खंभे में धार सर्किट के चलते लगी भीषण आग बाल बाल बचे लोग बड़ी घटना होने से टली देखते ही देखते धू धू करके जलने लगा।काफी देर तक अपना विकराल रूप धारण कर ऐसे ही जलता रहा जलते खंभे को देख मोहल्ले के लोग काफी डर गए और घर से बाहर निकलकर काफी दूर खड़े हो गए वहीं पर मौजूद किसी शख्स ने इसे कैमरे में कैद कर लिया।हालांकि इस घटना से कोई भी हताहत नहीं हुई है।इसकी सूचना तुरंत बिजली विभाग को दे दी गई है।ये पूरी घटना पलिया कस्बा के मोहल्ला बरवाड़ा की है।
