मितौली कोरोना महामारी में भी योगी सरकार के स्वच्छता अभियान की खुले आम धज्जिया उड़ाई
मितौली कोरोना महामारी में भी योगी सरकार के स्वच्छता अभियान की खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रही है। कस्बे में 9 नम्बर वार्ड में कस्तूरबा विद्यालय के निकट कई महीनों से स्वच्छता कर्मी नालियों की सफाई नही हुई जिससे नालिया बजबजा रही है और बदबू आ रही है जिससे संक्रामक रोग पनपने रहे है। जिससे मोहल्ले के लोगो को काफी दिक्कत हो रही। मजबूरन विवश हो कर मोहल्ले के लोग स्वयम नाली की साफ सफाई कर रहे।
