हरियाणा के हिसार में निहत्थे किसानों के ऊपर हरियाणा सरकार द्वारा अपनी पुलिस से करवाई गई लाठीचार्ज घोर निंदनीय
लखीमपुर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन -हरियाणा के हिसार में निहत्थे किसानों के ऊपर हरियाणा सरकार द्वारा अपनी पुलिस से करवाई गई लाठीचार्ज घोर निंदनीय हरियाणा सरकार की जो भी निंदा की जाए वह कम होगी ।आज देश की दो ही रीढ़ हैं , एक देश का अन्नदाता किसान और दूसरे चौथा स्तंभ ( दैनिक समाचार / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया “फिर उसके ऊपर लाठीचार्ज हो , वह घोर विडम्बना । यह तो किसान सरकार की कानून का सम्मान करते हैं , यदि किसान भी अपनी मौत की परवाह न करते हुए वह भी लाठी हाथ में थाम लें फिर क्या होगा ।बस सड़कों पर खून और लाशों के ढेर। आपको बताते चलें कि मां ० बहन कुंवारी मायावती की सरकार थी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मुखिया स्व० बाबा महेंद्र सिंह टिकैत ने एक बार मुख्यमंत्री बहन कुंवारी मायावती को कुछ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर दिया था । मुख्यमंत्री मायावती जी ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को गिरफ्तार करने के लिए मुजफ्फरनगर से लेकर सिसौली गांव तक पूरे उ० प्र० की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी थी , किंतु उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार व उसकी पुलिस ने हिम्मत नहीं जुटा पाई थी कि बाबा टिकैत को हाथ लगा देती , यदि उस समय पुलिस हाथ लगा देती फिर सरकार लाशों के ढेर गिन नहीं पाती अतः सभी सरकारों से हमारा अनुरोध है कि देश का किसान अन्नदाता है जिसके द्वारा कोरोना महामारी से लड़ कर खेत में अन्न उपजाकर पूरे देश के जीवों को खिलाने की व्यवस्था कर भूंख मिटाने की व्यवस्था करता है यदि उसके अपने अधिकार मांगने के लिए धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करता है और सरकार अपनी पुलिस से उसे कुचलवाये और लाठीचार्ज कराये वह बेहद निंदनीय है ।पटेल श्रीकृष्ण वर्मा जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी
