पलिया कलां खीरी फिर आयी रवि की आक्सीजन सिलेंडर वाली गाड़ी जरूरतमंदों में निशुल्क किया वितरण
पलिया कलां खीरी फिर आयी रवि की आक्सीजन सिलेंडर वाली गाड़ी जरूरतमंदों में निशुल्क किया वितरण कोरोना महामारी में निशुल्क ऑक्सीजन सभी को उपलब्ध कराने वाले पलिया नगर के समाजसेवी रवि गुप्ता द्वारा किये जा रहे कामों की सराहना चारों ओर फैली रही है। हर कोई उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दे रहा है। ऐसे ही क्षेत्र के एक बहुत ही सम्मानित परिवार के मुखिया ने गले लगाकर रवि को धन्यवाद दिया और कहा कि यह जो आक्सीजन ला कर जो तुम लोगों के प्राण बचा रहे हो। यह कार्य अच्छे अच्छों के बस की बात नहीं थी पर ईश्वर ने आप के माध्यम से लोगों की जान बचाने का अवसर आपको दिया है रवि ने कहा कि वह इस पलिया क्षेत्र के बेटे हैं वह सदैव पलिया नगर व क्षेत्र वासियों के लिए समर्पित थे समर्पित है और सदैव समर्पित रहेंगे उन्होंने तो सिर्फ अपना फर्ज अदा किया है आपको बता दें कि भयंकर महामारी के समय से लगातार पूरे पलिया क्षेत्र को रवि गुप्ता लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराते आ रहे हैं इसी क्रम में आज भी उन्होंने एक गाड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर पलिया क्षेत्र के लोगों में निशुल्क वितरित किया । अब शासन प्रशासन की मदद से लखीमपुर जिले में आक्सीजन की किल्लत समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद भी आज रवि गुप्ता ने कई सिलेंडर रिफिल कराकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वितरित किए। रवि गुप्ता ने ईश्वर से कामना करते हुए बताया कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अब पलिया नगर व क्षेत्र अथवा जिले में कोई भी बीमार ना हो। जिससे किसी को आक्सीजन की जरूरत ही न पड़े। इस अवसर पर आज रवि गुप्ता के साथ विकास बाजपेई संजू विश्वास राजकुमार राठौर एवं सक्षम शुक्ला मौजूद रहे।
