सलमान अहमद के इलाज के लिए पहुंचे विधायक रोमी साहनी लखनऊ से राधेश गुप्ता के हॉस्पिटल लखीमपुर,सलमान के कूल्हे व पैर के ऑपरेशन के लिए दिए 20000 बीस हजार
सलमान अहमद के इलाज के लिए पहुंचे विधायक रोमी साहनी लखनऊ से राधेश गुप्ता के हॉस्पिटल लखीमपुर,सलमान के कूल्हे व पैर के ऑपरेशन के लिए दिए 20000 बीस हजार:पलिया विधायक रोमी साहनी लखनऊ से सीधे पहुंचे गुप्ता हॉस्पिटल नर्सिंग होम लखीमपुर, जहां संपूर्णानगर के सलमान अहमद का होना था ऑपरेशन, संपूर्णानगर के सलमान अहमद का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में कुल्हा व पैर टूट गया था और इलाज के लिए नही थे रुपये, तब सलमान अहमद की पत्नी ने विधायक रोमी साहनी को फोन कर अपनी पीड़ा बताई तो विधायक लखनऊ से लखीमपुर गुप्ता हॉस्पिटल पहुंचे और सलमान अहमद के कूल्हे व पैर के ऑपरेशन के लिए दी 20000 बीस हजार रुपये की आर्थिक मदद, विधायक रोमी साहनी ने सलमान अहमद से कहा आगे भी हम तुम्हारे इलाज कराने का पूरा जिम्मेदारी लेते हैं सलमान अहमद के परिजनों ने विधायक को कहा शुक्रिया।
