किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम नहीं होने देंगे तीनों कृषि कानूनों के विरोध
किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम नहीं होने देंगे तीनों कृषि कानूनों के विरोध में और msp से कम खरीद पर कानून नहीं बनता तब तक जारी रहेगा आंदोलन , महंगाई ने किसानों की तोड़ी कमर ।भाकियू जिलाध्यक्ष अमनदीप सिंह संधू ने कहा कि किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम नही होने दिया जाएगा । किसानों को अपना हक मिलने तक दिल्ली बॉर्डर पर संघर्ष जारी रहेगा । सरकार को तीनो काले कृषि बिल वापन लेने ही होंगे । गाजीपुर बार्डर पर जिला लखीमपुर खीरी के किसान पहले दिन से ही डटे हुए हैं। अमनदीप सिंह संधू ने बताया कि वह पांच दिन पहले ही धरने से घर लौटे है। उन्होने क्षेत्र के किसानों से उनकी समस्याएं सुनी ।उन्होंने बताया कि आज किसान चारों से परेशान हैं, विशेषकर गन्ना किसान इनकी समस्याओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है, वर्तमान समय में करोना महामारी गांव में पैर पसार रही है घर घर में लोग बीमार हैं इलाज के लिए पैसे की आवश्यकता है पर गन्ना भुगतान नहीं हो रहा है। खेती के कामों में धन की काफी आवश्यकता होती है धन के अभाव में सारे काम रुके पड़े हैं अगली फसलें प्रभावित हो रही हैं । अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला गन्ना अधिकारी और शुगर मिल अधिकारियों का घेराव किया जाएगा । उन्होंने बताया सरकार की करणी कथनी में अंतर है । महंगाई ने किसान की कमर तोड़ दी । लगातार डीजल के दाम आसमान छू रहे है । बिजली की बढ़ती दर व कृषि कीटनाशक दवाइयों के रेट बढ़ गए है । उन्होने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में लड़ाई जारी रहेगी , किसानों को पूंजीपतियों के गुलाम नहीं होने देंगे । इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष अमनदीप सिंह संधू , ज़िला उपाध्यक्ष बलकार सिंह,पूर्व ज़िला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ,तहसील अध्यक्ष महल सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, मो अजाज , कयूम खान, साबिर, लल्ला आदि मौजूद रहे ।तहसीलदार गोला विपिन कुमार द्विवेदी कानूनगो कुकरा विजय कुमार श्रीवास्तव लेखपाल पुष्कर शुक्ला कोतवाल मैलानी चंद्रभान यादव व अन्य अधिकारी।
