राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा अपने साथियों के साथ पहुंचे बाबरपुर मृतक राजेंद्र प्रसाद के घर
लखीमपुर :बाबरपुर रोशन नगर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन -चकबंदी लेखपाल विजय मिश्रा द्वारा किसान राजेंद्र प्रसाद वर्मा को प्रताड़ित किए जाने से किसान राजेंद्र प्रसाद वर्मा के सुसाइड करने पर आज 27 मई 2021 को संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा अपने साथियों के साथ पहुंचे बाबरपुर मृतक राजेंद्र प्रसाद के घर ।मृतक राजेंद्र प्रसाद के परिजनों बड़े बेटे विक्रम वर्मा लगभग 30 वर्ष , विकास पटेल लगभग 23 वर्ष , विक्रांत पटेल लगभग 20 वर्ष , पुत्री पूजा देवी लगभग 18 वर्ष ने बताया है कि हमारे गांव में लगभग 1 वर्ष से चकबंदी का कार्य चल रहा है तथा चकबंदी न्यायालय में किसानों की आपत्तियों की सुनवाई भी चल रही है , गांव में खेतों की पैमाइश करने तीसरी बार आए लेखपाल विजय मिश्रा और उनके कुछ साथियों ने खेतों की पैमाइश कर खेत मालिकों को खेत के बारे में बताया , जहां पर मृतक हुए राजेंद्र प्रसाद भी पहुंचे और लेखपाल से अपने खेत के बारे में पूछने लगे कि अब तक हमारा खेत गांव के समीप था अब कहां पर आपने रख दिया है लेखपाल ने बताया की आपका खेत कहां है वह तो गांव से दक्षिण झावर में पहुंच गया है वहां पर आप अपना खेत ले लीजिएगा इसी के साथ लेखपाल ने राजेंद्र प्रसाद को अलग बुलाकर खेत को स्थाई गांव के किनारे लाने के लिए 10,000 रुपए की व्यवस्था करो आपका खेत गांव के किनारे आ जाएगा तथा विरोध करने पर लेखपाल ने राजेंद्र प्रसाद को धमकाया जिससे राजेंद्र प्रसाद ने आत्महत्या कर ली जो बहुत ही दुखद एवं निंदनीय है ।पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहां है के सरकार लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही कर निलंबर करने का आदेश सुनिश्चित करें और मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक बेटे को नौकरी दिलाने के मांग की है ।श्री कृष्ण वर्मा ने कहा है कि यादि लेखपाल के विरुद्ध निलंबन किए जाने की कार्यवाही प्रशासन नहीं करता है फिर संगठन आंदोलन को बाद में होगा ।इस मौके पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष पटेल राजीव वर्मा , विनोद कुमार वर्मा , सतीश कुमार , अर्पण कुमार आदि मौजूद थे । पटेल श्रीकृष्ण वर्मा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन।
