जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने लगभग डेढ़ दर्जन कांग्रेसजनों के साथ पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
लखीमपुर :जन समस्याओं को लेकर के 3 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी महोदय को संबोधित उप जिलाधिकारी गोला के द्वारा नामित सक्षम अधिकारी महोदय को जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने लगभग डेढ़ दर्जन कांग्रेसजनों के साथ पहुंचकर सौंपा ज्ञापन जिसमें प्रमुख मांग गन्ना किसानों का भुगतान अविलंब किया जाए नंबर -(दो) चकबंदी अधिकारियों के द्वारा किए गए उत्पीड़न से किसान डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम बाबरपुर थाना हैदराबाद में डिप्रेशन में आकर अपने गले फंदा लगाकर के जान दे दी ऐसे में कांग्रेस पार्टी वाजिब मुआवजा के साथ साथ उनका खेत यथार्थ रहना चाहिए और दोषी अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए क्योंकि पूरा गांव आज भी चकबंदी अधिकारियों से पीड़ित है नंबर- (3) गोला गोकर्णनाथ खीरी तीर्थ पर लगी पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की प्रतिमा पर अनाधिकृत रूप से किए गए कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए प्रतिमा स्थल को सुंदरीकरण करते हुए चारों तरफ जाली लगा कर के उसे बंद किया जाए जिससे समय-समय पर पंडित नेहरू जी के जन्मदिन से लेकर पूर्ण जीत पर उन्हें माल्यार्पण करने में या याद करने में आमजन को सहूलियत रहे। यदि उपरोक्त तीनों मांगे अभिलंब समय रहते निस्तारित ना की गई तो कांग्रेस पार्टी बगैर बताए किसी भी दिन सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ज्ञापन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्री सहजेंद्र दीक्षित ,जिला महासचिव श्री प्रेम कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग श्री राम कुमार वर्मा ,जिला अध्यक्ष एनएसयूआई गौरव मिश्रा, युवा नेता अमित गुप्ता ,युवा नेता सुभाष शुक्ला, दीपक राज, अंकुर पटेल ,ब्लॉक अध्यक्ष मतीन शाह, आमिर ,प्रशांत पटेल ,पंकज पटेल ,फकीर मोहम्मद ,सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
