मितौली क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि विधायक सौरभ सिंह सोनू ने मितौली सीएचसी को लिया गोद
लखीमपुर (अजय सिंह MDN रिपोर्ट ): मितौली क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि विधायक सौरभ सिंह सोनू ने मितौली सीएचसी को लिया गोद। जल्द ही मितौली सीएचसी में लगभग 40 लाख की लागत से लगेगा आक्सीजन प्लांट।कोविड महामारी को लेकर आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता बढ़ाई गई।
जल्द ही मितौली सीएचसी में एक नए डॉक्टर की होगी तैनाती: सीएमओ मितौली सीएचसी में लगेगी एक्सरे मशीन सीएमओ ने दिया आदेश। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए मितौली सीएचसी में 15 बेड का कोविड अस्पताल बनाये जाने के दिये निर्देश। सीएचसी में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक ने इंटर लॉकिंग कराये जाने की व्यवस्था।
