लखीमपुर खीरी मे डीएम व एसपी द्वारा शराब की लाईसेंसी दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
लखीमपुर खीरी मे डीएम व एसपी द्वारा शराब की लाईसेंसी दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण, ऑनलाइन ऐप से गुणवत्ता का परीक्षण कर जांच हेतु लिए गए नमूने आपको बताते चलें कि लखीमपुर खीरी जनपद में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रतिदिन व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 30.05.2021 को जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल द्वारा जनपद खीरी के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकानों पर बिक्री हेतु उपलब्ध शराब का ऑनलाइन ऐप के द्वारा गुणवत्ता का परीक्षण किया गया तथा स्टॉक रजिस्टर के माध्यम से सत्यापन किया गया, साथ ही शराब की वैधता की जांच भी की गई। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण जनपद में राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में समस्त शराब की लाइसेंसी दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा शराब की वैद्यता एवं गुणवत्ता का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
