स्पेक्टर नीमगाव गजेंद्र सिंह की अनोखी पहल विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नीमंगाव थाना क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में गौशाला में वृक्षारोपण किया
लखीमपुर खीरी: स्पेक्टर नीमगाव गजेंद्र सिंह की अनोखी पहल विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नीमंगाव थाना क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में गौशाला में वृक्षारोपण किया गया गौशाला के अंदर तपती धूप में जानवरों का बुरा हाल देख कर स्पेक्टर नीमंगाव गजेंद्र सिंह ने जानवरों की छाया के लिए पेड़ लगाएं इस दौरान गौशाला में स्पेक्टर नीमंगाव व वनरक्षक उमेश वर्मा व वन दरोगा रविकांत वर्मा प्रधान गुलौला बृज किशोर गुप्ता व ग्राम प्रधान परसेहरा खुर्द अशफाक अली उर्फ गुड्डू और प्रधान कैमा बुजुर्ग आरके वर्मा और प्रधान रायपुर बुजुर्ग सहित काफी लोग मौजूद रहे।
