जिलापूर्ति अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया
जिलापूर्ति अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या- 345 दिनांक 18.05.2021 द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों एवं जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहॅुचाने के लिए समस्त राशनकार्ड धारकों को तीन माह (जून, जुलाई एवं अगस्त, 2021) की अवधि तक निःशुल्क राशन वितरित कराये जाने के निर्देशानुक्रम में खाद्यायुक्त कार्यालय के पत्र संख्या-1856 दिनांक 16 जून, 2021 द्वारा माह जून, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का कार्ड धारकों में वितरण द्वितीय चक्र में दिनांक 20 जून, 2021 से 30 जून, 2021 तक उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा समस्त सम्बन्धित को आदेश दिनांक 18 जून, 2021 द्वारा निर्देशित किया गया है। जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (20 कि0ग्रा0 गेहूॅ तथा 15 कि0ग्रा0 चावल) प्रति राशनकार्ड एवं इसी प्रकार पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट की दर से 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (03 कि0ग्रा0 गेहूॅ तथा 02 कि0ग्रा0 चावल) निःशुल्क वितरित किया जायेगा। साथ ही अन्त्योदय कार्ड धारकांे को माह-अप्रैल, मई तथा जून, 2021 कुल तीन माह की 01 कि0ग्रा0 चीनी प्रतिमाह प्रति राशनकार्ड की दर से 03 कि0ग्रा0 चीनी 18/- रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से वितरित की जायेगी। समस्त दुकानों पर वितरण कार्य प्रातः 6ः00 बजे से सायं 09ः00 बजे तक रहेगा। खाद्यान्न प्राप्त करने में पोर्टबिल्टिी की सुविधा है, किन्तु चीनी वितरण में पोर्टबिल्टिी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त करने वाले कार्ड धारक माह की अन्तिम तिथि दिनांक 30 जून, 2021 को मोबाइल ( OTP ) वेरीफिकेशन के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते हैं। राशन वितरण के समय दुकान पर अत्यधिक भीड़ न हो और कोविड-19 के दृष्टिगत प्रत्येक कोटेदार का उत्तरदायित्व होगा कि एक समय में 05 कार्ड धारक से अधिक न हों, इस हेतु टोकन प्रणाली, 02 गज की दूरी के अन्तराल हेतु चूना से गोले बनवा लिये जायें दुकान पर सेनीटाइजर, साबुन पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराकर ई-पाॅस का प्रयोग करें। समस्त कार्ड धारकों/ उपभोक्ताओं से अपील है कि कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करते हुये वितरण व्यवस्था में सहयोग बनाये रखें। समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुये व्यापक प्रचार-प्रसार कर नोडल अधिकारियों की देख-रेख में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार कराये तथा वांछित अभिलेखों का अनुरक्षण कराते हुये वितरण पर प्रभावी का नियंत्रण बनाये रखें। दैनिक आशा प्रहरी अरुण मित्र समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी व प्रवीण कुमार द्विवेदी।
जिला सूचना कार्यालय प्रयागराज द्वारा प्राप्त समाचार ।
