सीतापुर:ट्रांसफॉर्मरों से लदा पिकअप शारदा सहायक नदी में पलटा।अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर नदी में गिरा पिकअप हादसे के बाद पिकअप चालक नदी में हुआ लापता क्रेन की मदद से पिकअप और 4 ट्रांसफार्मरों को निकाला बाहर सीतापुर के लहरपुर कोतवाली इलाक़े कि महजदिया पुल के पास का हादसा।