विधानसभा अध्यक्ष सपा पलिया जावेद अख्तर की अगुवाई में दर्जनों सपाईयों ने पूर्व विधायक/मंत्री डॉ.आर.ऐ.उस्मानी पर भाजपा सरकार द्वारा दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे के खिलाफ तहसीलदार पलिया आशीष कुमार सिंह को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया
लखीमपुर खीरी:निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सपा पलिया जावेद अख्तर की अगुवाई में दर्जनों सपाईयों ने पूर्व विधायक/मंत्री डॉ.आर.ऐ.उस्मानी पर भाजपा सरकार द्वारा दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे के खिलाफ तहसीलदार पलिया आशीष कुमार सिंह को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया उपरोक्त घटना सिर्फ जिलापंचायत अध्यक्ष चुनाव को प्रभावित करने को और पार्टी छवि को धूमिल करने के लिए दूषित मेतव्य से साजिस करते हुए 26 जून 2021 का मुकदमा दर्ज करवाया गया।एफआईआर नम्बर – 0576/2021 उक्त घटना से डॉ उस्मानी जी का कोई लेना-देना नही है।और यह महज एक चुनावी स्टंट है।यह कुत्सित प्रयास सिर्फ उस्मानी जी को व समाजवादी पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए किया गया है।अतः हमारी मांग है कि तत्काल डॉ आर ए उस्मानी साहब पर दर्ज मुकदमे की जांच कराकर झुंठे मुकदमे को निरस्त कराने का कष्ट करें।ज्ञापन देने वाले सपाईयों ने कहा अगर मुकदमा वापस नही लिया गया तो समाजवादियों का सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन होगा निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा यदि प्रशासन इसको संज्ञान में लेकर मुकदमा खत्म नहीं करता है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी
ज्ञापन देते हुए पूर्व जिला सचिव राजा खान मनोज शर्मा सौरभ महेश्वरी मोहम्मद यूनुस गाजी कमलजीत सिंह हरविंदर सिंह बिन्नी आसिफ खान विनय सिंह सिजनोर अली कमलजीत सिंह रामनिवास दिवाकर कुलदीप सिंह आशीष पाल सत्येंद्र कुमार रविंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
