अजय मिश्र खीरी से बनने वाले तीसरे केंद्रीय मंत्री
लखीमपुर खीरी:खीरी के सांसद 60 वर्षीय अजय मिश्र टेनी के केंद्रीय मंत्री बनने पर जिले में खुशी की लहर है। टेनी खीरी से बनने वाले तीसरे केंद्रीय मंत्री होंगे । सबसे पहले 70 के दशक में कांग्रेस सरकार में बाल गोविंद वर्मा उप मंत्री बने। उनके पास श्रम, संचार, पुनर्वास आदि मंत्रालय रहे। उसके बाद 2007 व 2009 में दो बार कांग्रेस सरकार में जितिन प्रसाद केंद्रीय राज्य मंत्री रहे। उनके पास इस्पात, पेट्रोलियम, मानव संसाधन जैसे विभाग रहे । आज भाजपा सरकार में तीसरे केंद्रीय राज्य मंत्री होने का सौभाग्य अजय मिश्र टेनी को मिला है। टेनी प्रखर वक्ता है , अधिवक्ता हैंऔर संसद में अक्सर जन समस्याओं पर बोलते रहे है। उन्होंने ही जितिन प्रसाद को 2014 व 2019 में परास्त किया था। वैसे अब जितिन प्रसाद बीजेपी में आ गए हैं। 2012 में जब यूपी में बीजेपी को केवल 47 विधायक पाकर संतोष करना पड़ा था तब टेनी निघासन से भाजपा बिधायक बने थे। टेनी को सांसद रत्न पुरस्कार भी मिला है। संभवतः ब्राह्मण चेहरा होने के नाते भी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है।
