अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई
अंबेडकरनगर 3 फरवरी 2021। अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना में प्रभावित ग्रामों के क्रय से अवशेष भूमि व परिसम्पतियों के मूल्यांकन/ भुगतान तथा कार्य दायी संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक किया गया। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्रय से अवशेष भूमि व परिसंपत्तियों के मूल्यांकन /भुगतान तथा कार्य दायी संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण में और तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाए सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आलापुर, उप जिलाधिकारी जलालपुर ,तहसीलदार जलालपुर/आलापुर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
