January 13, 2026

संगठन सृजन अभियान से कांग्रेसजनों के कार्य की शुरुआत हो रही है


अम्बेडकरनगर, 3 फरवरी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव /प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार “लल्लू” जी के दिशानिर्देश पर संगठन सृजन अभियान की बैठक न्याय पंचायत स्तर पर जोर शोर से चल रही है उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” ने भीटी ब्लाक के बाला पैकोली न्याय पंचायत की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान के साथ हम कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी शुरू होती है हम कांग्रेसजनों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रत्येक ग्रामसभा के प्रत्येक घर पहुंचकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके समाधान का पूर्ण रूप से प्रयास करना होगा।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया आज भीटी ब्लाक के बाला पैकोली न्याय पंचायत की बैठक ब्लाक अध्यक्ष शोभनाथ कन्नौजिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि विपुल तिवारी ने कांग्रेस पार्टी में अस्था व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राजित राम वर्मा, सुनील गौड़, भगवती प्रसाद, माता प्रसाद तिवारी, ओंकार तिवारी, प्रमोद यादव, मोहम्मद सलीम खान आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *