पान मसाला कंपनी के संचालकों के घर छापा देश भर में एक साथ आयकर विभाग ने की छापेमारी
जालौन:SNK पान मसाला कंपनी के संचालकों के घर छापा देश भर में एक साथ आयकर विभाग ने की छापेमारी आयकर विभाग की चार टीमों ने एक साथ मारा छापा पान मसाला निर्माताओं के गृह जनपद आवास में छापा फर्म के संचालकों के घर पहुंची आयकर की टीम पान मसाला, रियल स्टेट से जुड़े हैं फर्म का संचालक टेक्सटाइल उद्योग से भी जुड़े हैं इस फर्म के संचालक उरई कोतवाली के मातापुरा स्थित घर में छापेमारी।
