राष्ट्रीय नाई महासभा के उ.प्र. अध्यक्ष के आने की सूचना पर विचार गोष्ठी की
बरेली:राष्ट्रीय नाई महासभा ने प्रदेश अध्यक्ष मा. ठाकुर राम भवन शर्मा के आने की सूचना पर संजय नगर में कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव के यहां मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें उनके स्वागत पर चर्चा हुई अध्यक्षता रणधीर श्रीवास्तव ने की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा.अनिल श्रीवास्तव ,पश्चिमी उ. प्र. प्रभारी राम गिरीश ठाकुर रहे। संचालन जिला मीडिया प्रभारी तेज बहादुर नंदवंशी ने किया । जिला अध्यक्ष ने जिला संगठन का विस्तार कर कहा मा. प्रदेश अध्यक्ष के आने से संगठन में और मजबूती होगी और बहुत जल्द यह संगठन गांव गांव तक तेजी से विस्तार होगा । मा. राम गिरीश ठाकुर का स्वागत नंदवंशी ने किया और मा. अनिल श्रीवास्तव का स्वागत अंकित श्रीवास्तव ने किया ।पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. दीपक श्रीवास्तव कोरोना से मृत्यु होने पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनके परिवार ब समाज में पहुंची क्षति पर दुख जाहिर कर ईश्वर से सुख शांति बनाए रखने की प्रार्थना की। इस मौके पर अनिल कुमार रामनिवास धर्मपाल महेश अजय अंकित राजू राकेश पुनीत सियाराम हिमांशु आदि लोग मौजूद रहे।
