January 14, 2026

पलिया से कौशांबी शुरू होगी रोडवेज एसी बस सेवा


बरेली:पलिया से कौशांबी शुरू होगी रोडवेज एसी बस सेवा पलिया कलां, लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम पलिया से बरेली होते हुए कौशांबी के लिए रोडवेज की एसी बस सेवा शुरू करने जा रहा है ।यह जानकारी बरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने देते हुए बताया कि बरेली सैटेलाइट बस अड्डे से यह एसी बस पलिया को 14=00 बजे तथा पलिया से कौशांबी वाया बरेली 18 =30 तथा कौशांबी से पलिया वाया बरेली सैटेलाइट 19:30 बजे चलेगी। इस संदर्भ में चालक अनुभाग/ परिचालक अनुभाग एवं कार्यशाला को वाहन संख्या यूपी 78 एफ टी 9452 एवं यूपी 78 एफ टी 9453 को 1 .8. 2021 से शुरू किए जाने के आदेश दे दिए गए हैं। पलिया से कौशांबी के लिए सीधी रोडवेज एसी बस सेवा शुरू किए जाने की सूचना मिलते ही  क्षेत्रीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों व नागरिकों का कथन है कि अब उन्हें प्राइवेट वाहनों से होने वाली यात्रा संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा, और वे आसानी से कौशांबी तक की यात्रा कर सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *