भारत मे नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में रच दिया इतिहास भारत का छोरा ले आया गोल्ड मेडल
भारत नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में रच दिया इतिहास भारत का छोरा ले आया गोल्ड मेडल 125 साल के इतिहास में एथलीट में भारत को पहला पदक और वो भी गोल्ड मेडल स्वर्गीय मिल्खा सिंह के एथलीट में पदक जीतने के सपने को गोल्ड मेडल के साथ जीतकर सपना साकार कर दिया भारत के नीरज चोपड़ा ने भारत को अंतिम दिन पहला स्वर्ण पदक दिलाकर नीरज चोपड़ा ने स्वर्णिम तरीके से खत्म किया भारत के टोक्यो ओलंपिक का सफर अभिनव बिंद्रा के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने नीरज चोपड़ा नीरज के गोल्ड के साथ भारत के टोकियो ओलंपिक में हुए कुल 7 पदक 1 गोल्ड, 2 रजत, 3 कांस्य पदक ओलंपिक के अब तक के इतिहास का भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन लंदन ओलंपिक 2012 के 6 पदक के रिकार्ड को तोड़ा पहली बार पदक पोडियम पर आज भारतीय तिरंगे के साथ बजेगा राष्ट्रगान गर्व है गर्व है नीरज-सबको गर्व है तुम पर क्योंकि जीत तो हमेशा ही खुशी देती है और वह तब और भी ज्यादा दुगनी चौगुनी हो जाती है जब गोल्ड मेडल के साथ आये ख़ुशी।
