होनहार छात्रा को कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
यूपी:होनहार छात्रा को कार्यक्रम में किया गया सम्मानित। ओमप्रकाश रस्तोगी शहर के मोहल्ला टेहरा शहरी निवासी विवेक पाडेय व सौम्या पाण्डेय की पुत्री आद्या पाण्डेय ने जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में कक्षा छह से लेकर कक्षा दस तक की पढ़ाई की। कक्षा दस की यूपी बोर्ड 2021 की परीक्षा में विद्यालय की चार सौ से अधिक बच्चों में सर्वाधिक 83.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅप किया। जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने छात्रा के अभिभवकों से मुलाकात कर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं नगर में आयोजित स्वास्थ्य, सामान्य ज्ञान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रा आद्या पाण्डेय को एसएसबी कमाण्डेंट मुन्ना सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित भी किया गया। छात्रा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है।
