24 अगस्त 2021 में सभी 23 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई पीईटी परीक्षा प्रेक्षक ने परखी परीक्षा की सुचिता,
लखीमपुर खीरी 24 अगस्त 2021 में सभी 23 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई पीईटी परीक्षा प्रेक्षक ने परखी परीक्षा की सुचिता, व्यवस्थाओं पर जाहिर की प्रसन्नता मंगलवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा खीरी में 23 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) निर्विघ्नं सुचितापूर्ण, सकुशल आयोजित हुई। जिसमें खीरी, सीतापुर व शाहजहांपुर से अभ्यर्थी शामिल हुए।आयोग द्वारा जिले में नामित प्रेक्षक आईएएस शिव सहाय अवस्थी ने औचक रूप से परीक्षा केंद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व धर्म सभा इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर परीक्षा की सुचिता देखी। वहीं उन्होंने परीक्षा आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की।डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पी.ई.टी.) की पहली पाली में 7805 ने परीक्षा दी। वही 941 बच्चों ने परीक्षा छोड़ी। वही दूसरी पाली में 7865 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी व 878 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। सभी 23 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियो में सकुशल निर्विघ्नम शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। पी.ई.टी. परीक्षा 2021 में दोनों पालियों में 15670 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वही 1819 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
