मशहूर शायर मुनव्वर राणा का बेटा गिरफ्तार बेटे की गिरफ्तारी को लेकर बोले मुनव्वर राणा बेटे ने जुर्म किया तो सजा मिले
लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा का बेटा गिरफ्तार बेटे की गिरफ्तारी को लेकर बोले मुनव्वर राणा बेटे ने जुर्म किया तो सजा मिले- मुनव्वर राणा ‘गिरफ्तार करने आई पुलिस का बर्ताव सही नहीं था’पुलिस ने मेरे बेटे के साथ मारपीट की-मुनव्वर राणा मां,बीवी के सामने बेटे को पीटते ले गई पुलिस’ जानबूझकर ऐसा बर्ताव किया जा रहा-मुनव्वर राणा मेरे बयानों को गलत तरीके से पेश किया जाता है कई जगह मुझपर FIR की गई, पुतले जलाए गए मेरे एनकाउंटर की बात की गई- मुनव्वर राणा।
