खाद एवं रसद विभाग ने अपात्र मिले 91 लाख लोगों का राशन कार्ड निरस्त किया 4 वर्षों की जांच के बाद खाद्य एवं रसद विभाग ने लिया फैसला
यूपी:खाद एवं रसद विभाग ने अपात्र मिले 91 लाख लोगों का राशन कार्ड निरस्त किया 4 वर्षों की जांच के बाद खाद्य एवं रसद विभाग ने लिया फैसला।इस अवधि में एक करोड़ 20 लाख 43 हजार 136 नए राशन कार्ड भी बनाए गए। चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, एसी हार्वेस्टर, पांच केवीए का जेनरेटर पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले राशन कार्ड धारक को अपात्र श्रेणी में रखा जाएगा।
