बच्चे और शिक्षक कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन- बीएसए
लखीमपुर:परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क होने से इनके छात्रों व अभिभावकों को भारी-भरकम फीस जमा करने का तनाव नहीं है। वहीं प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन ने अभिभावकों से सहमति पत्र भरवाने से पहले फीस और वाहन शुल्क जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद रहने का भी शुल्क वसूला जा रहा है, तो वहीं वाहन शुल्क के लिए तीन महीने की रकम एकसाथ जमा कराई जा रही है।कक्षा एक से पांच तक के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूल बुधवार से खुलने जा रहे हैं। बच्चों को छह फुट की दूरी पर बैठाने के निर्देश हैं। बच्चे और शिक्षक कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे। सभी बीईओ को सुबह आठ बजे से विद्यालयों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश हैं, जिसकी फोटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
