24 कर्मचारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, नही तो काटा जाएगा वेतन, डीओएस
लखीमपुर खीरी:माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की ससमय नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं विभागीय निर्देशों के क्रियान्वयन द्वारा बच्चों के अधिगम स्तर में उन्नयन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने ज़िले के 06 विद्यालयों (भगवानदीन आर्य कन्या इन्टर कालेज लखीमपुर, अब्दुल कलाम बालिका इन्टर कालेज लखीमपुर, इस्लामिया इन्टर कालेज लखीमपुर, राजकीय इण्टर कालेज लखीमपुर, कृषक उमा विद्यालय खईया बसहा लखीमपुर व जिला पंचायत इन्टर कालेज जटपुरवा का निरीक्षण किया।निरीक्षण में डीआईओएस ने अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन नहीं करने वाले 24 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस कर स्पष्टीकरण मांगा गया। तदोपरांत निरीक्षत तिथि का वेतन अवमुक्त करने पर निर्णय लिया जाएगा।
