आम नागरिक बन मंडलायुक्त ने बस में की यात्रा, कानपुर की सिटी बस में राजशेखर ने की यात्रा
कानपुर:आम नागरिक बन मंडलायुक्त ने बस में की यात्रा, कानपुर की सिटी बस में राजशेखर ने की यात्रा, बिना मास्क,वर्दी के बस चला रहे थे ड्राइवर,कंडक्टर, बसों में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं,LED डिस्प्ले भी खराब। कमिश्नर के सामने यात्री से पैसे लिए टिकट नहीं दिया, 6 अफसरों की टीम ने भी 12 बसों का निरीक्षण किया, बिना वर्दी मिले 13 कंडक्टरों को निलंबित किया गया, निजी एजेंसी के 14 ड्राइवरों को हटाने के निर्देश। दिए प्रवर्तन दल के अफसरों पर विभागीय जांच के आदेश, एआरएम सिटी बस सेवा को कारण बताओ नोटिस, सिटी बस निगम की मंडलायुक्त ने बुलाई बड़ी मीटिंग, 9 सितंबर को अफसरों से मीटिंग करेंगे राजशेखर।
