औरैया:दलित परिवार के साथ गुंडों ने की मारपीट, बुजुर्ग महिला, बच्ची को भी गुंडों ने पीटा, पीड़ितों को रात से पुलिस ने थाने में बैठाया, पुलिस ने अभी तक नहीं कराया मेडिकल, पीड़ित लगातार FIR,मेडिकल की लगा रहे गुहार, औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र का है मामला।