आकाश रत्न गौतम बनाये गए बसपा के विधानसभा संयोजक 140 श्री नगर बनाया गया
लखीमपुर:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी के आशीर्वाद से बसपा के पुराने कार्यकर्ता बहुजन चिन्तक होलटाईमर के रूप में बहुजन मूवमेंट को सतत धरातल पर मजबूत करने वाले आकाश रत्न गौतम को विधानसभा संयोजक 140 श्री नगर बनाये जाने पर बहनजी को कोटि कोटि नमन ,बन्दन, साधुवाद व आभार। बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी , मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल अजय चौधरी जी , मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल प्रमोद चौधरी जी, मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल राम कुमार चौधरी जी, जिला अध्यक्ष उमाशंकर गौतम जी,सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र गौतम जी, सेक्टर प्रभारी विपिन गौतम जी,जिला सचिव रवि चौधरी जी शुभचिन्तको, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को हृदय से साधुवाद। बहुजन समाज पार्टी द्वारा पार्टी का पदाधिकारी बनाये जाने पर निश्चय ही जमीनी स्तर पर कार्य करते हुये पार्टी को उच्चतम शिखर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
