बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत विधायक ने की सभा
लखीमपुर खीरी:बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत विधायक ने की सभा। गोला विधानसभा बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत विधायक ने बूथ को प्रभावी बनाने हेतु दिशानिर्देश दिए तथा सभा मे विधायक ने कोरोना बीमारी पर कहा कि योगी मोदी मन्त्र से ही हम सभी ने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी का सामना किया। देश के हर नागरिक को टीकाकरण तेजी से उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि देश का नागरिक तीसरी लहर का सामना करने सक्षम हो सके। विधायक ने कहा कि भारत की विदेशी नीति से भारत का विश्व मे अग्रणी स्थान पर है।जबसे प्रदेश के योगी ने प्रदेश की सत्ता संभाली है तबसे सम्पूर्ण प्रदेश में किसी भी तरह के दंगे फसाद नही हुए है ।अपराधियो में भय व्याप्त है क्योंकि उन्हें पता है कि योगी के राज में या तो उनका एनकाउंटर होगा या उनकी जगह जेल में होगा।
