रविवार को समाजवादी व्यापार सभा की बैठक
लखीमपुर:रविवार को समाजवादी व्यापार सभा की बैठक पार्क विव होटल लखीमपुर खीरी में जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा आकाश गुप्ता की अध्यक्षता में हो रही है,जिसमे मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामपाल सिंह यादव व पूर्व मंत्री डॉ.आर.ऐ.उस्मानी पूर्व विधायक/प्रत्यासी 144 मोहम्मदी विधानसभा,पूर्व विधायक श्री उत्कर्ष वर्मा जी रहे।सर्वप्रथम व्यापार सभा द्वारा मुख्य अतिथि का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर मा.डॉ.आर.ऐ.उस्मानी व जिलाध्यक्ष मा.रामपाल सिंह यादव जी द्वारा व्यापार सभा मे नियुक्त किये गए नव निर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व आगे के लिए दिशा निर्देश दिए गए।डॉ उस्मानी जी ने समाजवादी व्यापार सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापार की स्थिति को जीरो पर लाकर खड़ा कर दिया है भाजपा सरकार ने आज उत्तर प्रदेश की सम्पूर्ण जनता के साथ साथ व्यापारियों का बहुत खराब स्थिति कर दी गयी है अब 2022 में। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी मा. अखिलेश यादव जी सम्पूर्ण प्रदेश का विकास करेंगे।कार्यक्रम में प्रदेश सचिव श्री आशीष रस्तोगी,प्रभारी श्री मुन्ना यादव,कोषाध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, जिलाउपाध्यक्ष मोहम्मदी श्री मोहम्मद आफाक,श्री लवली भाई मोहम्मदी, श्री अशहर भाई मोहम्मदी,श्री शरद गुप्ता भाई ओएल,श्री सचिन गुप्ता मोहम्मदी,श्री नाज़िम खां निघासन,श्री चन्द्र प्रसाद गुप्ता मोहम्मदी,श्री अशोक वर्मा जी आदि समस्त जनपद लखीमपुर खीरी के व्यापार सभा के सदस्य/अध्यक्ष/कार्यकर्ता मौजूद रहे।
